Bihar Corona Vaccine News: सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार में कोरोना की जांच निरंतर होती रहती है. बीते दिनों हुए हिंसा पर उन्होंने कहा कि गड़बड़ करने वालों को पकड़ा जा रहा है.
(सीएम नीतीश कुमार, फाइल फोटो) |
CM Nitish Kumar on Corona Vaccine: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार (7 अप्रैल) को केंद्र से कोविड टीकों का नया स्टॉक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. पटना में आयोजित एक समारोह के बाद देश में कोरोना के मामले बढ़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “वर्ष 2020 में कोरोना के शुरू होने से लेकर आज तक की दैनिक रिपोर्ट मेरे पास है. पूरे तीन साल की रिपोर्ट मेरे पास है. कोरोना को लेकर प्रतिदिन मेरे पास रिपोर्ट आती है. अभी पूरे देश में कोरोना की जितनी जांच हो रही है, उसकी एक तिहाई जांच बिहार में हो रही है. देश में प्रति 10 लाख की आबादी पर औसतन छह लाख जांच हो रही है, जबकि बिहार में यह आठ लाख से ज्यादा है. कोरोना के मामले घटें या बढ़ें, बिहार में कोरोना की जांच निरंतर होती रहती है.”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कोविड-19 टीकाकरण भी कराया जा रहा है. राज्य में कोविड-19 के वैक्सीन खत्म हो गए हैं. इसको लेकर भारत सरकार से मांग की गई है. उन्होंने कहा कि अभी पटना समेत चार-पांच जिलों में कोरोना के कुछ मामले सामने आए हैं, इसको लेकर बिहार में शुरू से लोग सतर्क हैं.
बिहार में हुई हिंसा पर क्या कहा?
बिहार में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन लोगों से हमें कोई मतलब नहीं है. बिहार में आपस में लोगों के बीच कोई विवाद नहीं हो, इसको लेकर हमने शुरू से काम किया है. उन्होंने कहा कि एक-दो जगहों पर आपस में झगड़ा होने पर तुरंत उस पर काबू किया गया. यहां पर एक-एक चीज पर ध्यान दिया जाता रहा है. बिहार में यह सब नहीं होता था. मुख्यमंत्री के अनुसार आज-कल जो कुछ हुआ है, उसकी जांच की जा रही है, यह सब किसने किया पता चल जाएगा, गड़बड़ करने वालों को पकड़ा जा रहा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2018 में एक केंद्रीय मंत्री के बेटे को भी यहीं पर गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि हम किसी को भी नहीं छोड़ते हैं. आज कल कुछ लोग ऐसे ही कुछ-कुछ बोलते रहते हैं.
Jion WhatsApp Group. Click Here
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 6050 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। यह बीते दिन मिले नए केसों से करीब 13 फीसदी ज्यादा है। देश में कोरोना के सक्रिय केस यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है। इससे पहले गुरुवार को देश में 195 दिन बाद कोरोना 5,335 नए मामले आए थे। पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे। देश में अब तक 4.47 कारोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
203 दिन बाद आए 6050 केस
भारत में 203 दिन बाद एक दिन में कोरोना के 6,050 नए मामले आए हैं। इससे पहले पिछले साल 16 सितंबर को संक्रमण के 6,298 दैनिक मामले सामने आए थे। देश में अब तक 4.47 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बीते दिन महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक तथा राजस्थान में दो-दो और दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत हुई। देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5.30 लाख के पार पहुंच गई है। साथ ही संक्रमण से मौत की संशोाधित सूची जारी करते हुए केरल ने एक नाम और जोड़ा है।
ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, देश में अभी 28,303 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.6 फीसदी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 फीसदी है। देश में संक्रमण की दैनिक दर 3.39 फीसदी और साप्ताहिक दर 3.02 फीसदी है। अब तक कुल 4.41 करोड़ लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।
0 टिप्पणियाँ