-->

Header

Class 12th Hindi 100 Marks Question 2023 | Bihar Board Class 12th Hindi 100 Marks Question Answer 2023 Hindi Objective VVI Class 12th

Class 12th Hindi 100 Marks Question 2023 : दोस्तों यहां पर बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए हिंदी 100 मार्क्स का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिया गया है। 

और साथ में क्लास 12th हिन्दी 100 मार्क्स का मॉडल पेपर 2023 भी मिल जाएगा जिसको आप लोग डाउनलोड ( इंटर का हिंदी का ऑब्जेक्टिव ( 2023 ) करके परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। bihar board new syllabus class 12th board Exam 2023.

Bihar इंटर रिजल्ट समीक्षा: टॉपर्स को एक लाख रुपये समेत मिलेंगे ये उपहार, 24 से स्क्रूटनी के लिए आवेदन


                   हिन्दी : XII

                                 वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर 

                                      गद्य खण्ड

1. बातचीत :-                                          -बालकृष्ण भट्ट


1. बालकृष्ण भट्ट किस युग के रचनाकार थें ?
(a) भारतेन्दु युग
(b) प्रेमचन्द युग 
(c) द्विवेदी युग
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (a)
2. 'बातचीत' शीर्षक निबन्ध के निबन्धकार थें ?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) मोहन राकेश
(c) नामवर सिंह
(d) बालकृष्ण भट्ट

उत्तर- (d)
3. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते हैं ?
(a) बातचीत की शैली
(b) भाषण की शैली
(c) संवाद की शैली
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (a)
4. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का संपादन किया था ?
(a) हुँकार
(b) प्रदीप 
(c) आर्यावर्त
(d) पंजाब केसरी

उत्तर-(b)

5. निम्नलिखित में से बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कौन-सा है ?

(a) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश 

(b) लखनऊ, उत्तर प्रदेश

(c) मथुरा, उत्तर प्रदेश

(d) वाराणसी, उत्तर प्रदेश

उत्तर- (a)

6. इनमें से कौन-सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है ?

(a) गोदान

(b) अपने-अपने अजनबी

(c) मैला आँचल

(d) सौ अजान एक सुजान

उत्तर- (d)

7. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है ?

(a) भारी और बोझिल

(b) हल्का और स्वच्छ

(c) मैला-कुचैला

(d) क्रोधपूर्ण

उत्तर-(b)

8. 'बोलने से मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है' किसने कहा ? 

(a) बेन जॉनसन

(b) मार्क जॉनसन

(c) नील जॉनसन

(d) लिन जॉनसन

उत्तर- (a)

9. 'सौ अजान एक सुजान' उपन्यास के लेखक कौन हैं ?

(a) रघुवीर सहाय

(b) जयप्रकाश नारायण

(c) बालकृष्ण भट्ट

(d) मोहन राकेश

उत्तर-(c)

10. आर्ट ऑफ कनवरसेशन कहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है ?

 (a) भारत के

(b) यूरोप के 

(c) अफ्रीका के 

(d) कनाडा के 

उत्तर-(b) 

11. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित नहीं है ?

(a) पद्मावती

(b) वेणी संहार 

(c) मेघदूतम् 

(d) मेघनाद वध

 उत्तर-(c)

12. किसके न होने से सृष्टि गूँगी प्रतीत होती है ?

(a) स्मरणशक्ति 

(b) श्रवणशक्ति

 (c) वाक्शक्ति

(d) दिव्यशक्ति 

उत्तर-(c

2. उसने कहा था :-                    - श्री चन्द्रधर शर्मागुलेरी

13. 'उसने कहा था' कहानी के कहानीकार हैं

(a) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

(b) बालकृष्ण भट्ट

(c) भगत सिंह

(d) उदय प्रकाश

उत्तर- (a)

14. 'उसने कहा था' कैसी कहानी है ?

(a) मानवीय संवेदनाओं पर आधारित

(b) युद्ध के लिए उत्तेजित करने वाली

(c) युद्ध विरोधी

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c)

15. कीरत सिंह कौन था ?

(a) लहना सिंह का भाई

(b) लहना सिंह का चाचा

(c) लहना सिंह का भतीजा

(d) लहना सिंह का साथी

उत्तर-(c)

16. गद्य का विकास किस काल से हुआ ?

(a) आदिकाल

(b) भक्तिकाल

(c) रीतिकाल

(d) आधुनिक काल

उत्तर- (d)

17. 'उसने कहा था' कहानी कितने भागों में बँटी हुई है ?

(a) तीन भागों में

(b) चार भागों में

(c) पाँच भागों में

(d) सात भागों में

उत्तर-(c)

18. किसी कहानी को महान कौन बनाता है ?

(a) कहानी की उद्देश्य

(b) कहानी की रचना - शैली

(c) कहानी की घटना

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(a)

19. लहना सिंह ने मृत्यु को गले क्यों लगाया ?

(a) देश की रक्षा के लिए

(b) हजारा सिंह के कहने पर

(C) सूबेदारनी की बात रखने के लिए

(d) घरवालों के लिए

उत्तर-(c)

20. हिन्दी की पहली श्रेष्ठ कहानी कौन-सी है ?

(a) एक टोकरी भर मिट्टी

(b) इन्दुमती

(c) उसने कहा था

(d) इनमें से कोईनहीं

उत्तर-(c)

21. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की कहानी कौन-सी है ?

(a) जूठन

(b) रोज

(c) उसने कहा था

(d) तिरिछ

उत्तर-C

22. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म किस दिन हुआ ?

(a) 7 जूलाई, 1983

(b) 8 जुलाई, 1883

(c) 7 जुलाई, 1882

(d) 7 जुलाई, 1880

उत्तर-(a)

 23. निम्नलिखित में से कौन-सी कहानी गुलेरी जी की नहीं है ?

(a) सुखमय जीवन

(b) बुद्ध का काँटा

(c) उसने कहा था

(d) पूस की रात

उत्तर-(d)

24. लड़का और लड़की पहली बार कहाँ पर मिले थे ?

(a) घर में 

(b) बाग में 

(c) दुकान में 

(d) गली में 

उत्तर- (C)


3. संपूर्ण क्रांति :-                              -जयप्रकाश नारायण


 25. संपूर्ण क्रांति है

(a) भाषण

(b) निबंध

(c) कहानी

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(a)

26. जयप्रकाश नारायण अपनी जनपक्षधरता के कारण किस रूप में प्रसिद्ध हुए ?

(a) लोकगायक 

(b) लोकनायक 

(c) लोकप्रशंसक 

(d) लोकप्रेमी

उत्तर-(b)

27. इन्हें समाज सेवा के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(a) गाँधी सम्मान

(b) अर्जुन पुरस्कार

(c) नोबेल पुरस्कार

(d) मैग्सेसे सम्मान

उत्तर- (d)

28. जयप्रकाश नारायण जी का निधन कब हुआ ?

(a) 8 अक्टूबर, 1989

(b) 7 अक्टूबर, 1979

(c) 8 अक्टूबर, 1979

(d) 11 अक्टूबर, 1989

उत्तर-(c)

29. लेखक मद्रास में अपने किस मित्र के साथ रुका था ?

(a) ईश्वर अय्यर 

(b) भगवान अय्यर 

(c) गंगा बाबू 

(d) दिनकर

उत्तर- (a)

30. जयप्रकाश नारायण के अनुसार देश का भविष्य किसके हाथों में है ?

(a) नेताओं के

(b) पुरानी पीढ़ी के

(c) नई पीढ़ी के

(d) कोर्ट के

उत्तर-(c)

31. 1974 ई० में छात्र आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?

(a) लालू प्रसाद यादव

(b) देवी लाल

(c) विश्वनाथ प्रताप सिंह

(d) जय प्रकाश नारायण

उत्तर- (d)

32. भ्रष्टाचार की जड़ क्या है ?

(a) दलविहीन सरकार

(b) सरकार की गलत नीतियाँ

(c) लोक कल्याणकारी कार्यक्रम 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(b)

33. दलविहीन लोकतंत्र किस विचार का मुख्य राजनीतिक सिद्धांत है ?

(a) सर्वोदय

(b) लोकतांत्रिक

(c) समाजवादी

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (a)

34. जयप्रकाश नारायण जी किस सन् में अमेरिका गए ?

(a) सन् 1922

(b) सन् 1920 

(c) सन् 1929

(d) सन् 1902 

उत्तर- (a)


4. अर्द्धनारीश्वर :-            -रामधारी सिंह 'दिनकर'


35. रामधारी सिंह 'दिनकर' की रचना है

(a) अर्द्धनारीश्वर

(b) रोज

(c) ओ सदानीरा 

(d) जूठन

उत्तर- (a)

36. 'अर्द्धनारीश्वर' शीर्षक निबंध के निबंधकार कौन हैं ?

(a) रामचन्द्र शुक्ल

(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(c) रामधारी सिंह 'दिनकर'

(d) जगदीशचन्द्र माथुर

उत्तर-(c)

37. दिनकर किस युग के कवि हैं ?

(a) छायावादोत्तर युग के

(b) छायावाद युग के

(c) रीतिकालीन युग के

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (a)

38. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म कब हुआ ?

(a) 23 सितंबर, 1908

(b) 25 सितंबर, 1908

(c) 23 सितंबर, 1909

(d) 25 सितंबर, 1909

उत्तर- (a)

39. दिनकरजी की पहली काव्य पुस्तक का नाम बताइए

(a) रेणुका

(b) कुरुक्षेत्र

(c) प्रणभंग

(d) कोमलता और कवित्व

उत्तर-(c)

40. यदि पति विचार है तो पत्नी क्या है ?

(a) सोच

(b) भावना

(c) समझ

(d) बुद्धि

उत्तर-(b)

41. बुद्ध और महावीर ने नारियों का कौन-सा अधिकार दिया ?

(a) भिझुणी होने का

(b) पति के त्याग कआ

(c) संन्यास लेने कआ

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (a)

42. प्रेमचंद के अनुसार नारी जब पुरुष के गुण सीखती है तब वह क्या हो जाती है ?

(a) निर्लज्ज

(b) कोमल

(c) आकर्षक

(d) राक्षसई 

उत्तर- (d)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ