हिन्दी : XII
वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
गद्य खण्ड
1. बालकृष्ण भट्ट किस युग के रचनाकार थें ?
(a) भारतेन्दु युग
(b) प्रेमचन्द युग
(c) द्विवेदी युग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
2. 'बातचीत' शीर्षक निबन्ध के निबन्धकार थें ?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) मोहन राकेश
(c) नामवर सिंह
(d) बालकृष्ण भट्ट
उत्तर- (d)
3. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते हैं ?
(a) बातचीत की शैली
(b) भाषण की शैली
(c) संवाद की शैली
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
4. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का संपादन किया था ?
(a) हुँकार
(b) प्रदीप
(c) आर्यावर्त
(d) पंजाब केसरी
उत्तर-(b)
5. निम्नलिखित में से बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कौन-सा है ?
(a) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(b) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(c) मथुरा, उत्तर प्रदेश
(d) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
उत्तर- (a)
6. इनमें से कौन-सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है ?
(a) गोदान
(b) अपने-अपने अजनबी
(c) मैला आँचल
(d) सौ अजान एक सुजान
उत्तर- (d)
7. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है ?
(a) भारी और बोझिल
(b) हल्का और स्वच्छ
(c) मैला-कुचैला
(d) क्रोधपूर्ण
उत्तर-(b)
8. 'बोलने से मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है' किसने कहा ?
(a) बेन जॉनसन
(b) मार्क जॉनसन
(c) नील जॉनसन
(d) लिन जॉनसन
उत्तर- (a)
9. 'सौ अजान एक सुजान' उपन्यास के लेखक कौन हैं ?
(a) रघुवीर सहाय
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) बालकृष्ण भट्ट
(d) मोहन राकेश
उत्तर-(c)
10. आर्ट ऑफ कनवरसेशन कहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है ?
(a) भारत के
(b) यूरोप के
(c) अफ्रीका के
(d) कनाडा के
उत्तर-(b)
11. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित नहीं है ?
(a) पद्मावती
(b) वेणी संहार
(c) मेघदूतम्
(d) मेघनाद वध
उत्तर-(c)
12. किसके न होने से सृष्टि गूँगी प्रतीत होती है ?
(a) स्मरणशक्ति
(b) श्रवणशक्ति
(c) वाक्शक्ति
(d) दिव्यशक्ति
उत्तर-(c
13. 'उसने कहा था' कहानी के कहानीकार हैं
(a) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(b) बालकृष्ण भट्ट
(c) भगत सिंह
(d) उदय प्रकाश
उत्तर- (a)
14. 'उसने कहा था' कैसी कहानी है ?
(a) मानवीय संवेदनाओं पर आधारित
(b) युद्ध के लिए उत्तेजित करने वाली
(c) युद्ध विरोधी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
15. कीरत सिंह कौन था ?
(a) लहना सिंह का भाई
(b) लहना सिंह का चाचा
(c) लहना सिंह का भतीजा
(d) लहना सिंह का साथी
उत्तर-(c)
16. गद्य का विकास किस काल से हुआ ?
(a) आदिकाल
(b) भक्तिकाल
(c) रीतिकाल
(d) आधुनिक काल
उत्तर- (d)
17. 'उसने कहा था' कहानी कितने भागों में बँटी हुई है ?
(a) तीन भागों में
(b) चार भागों में
(c) पाँच भागों में
(d) सात भागों में
उत्तर-(c)
18. किसी कहानी को महान कौन बनाता है ?
(a) कहानी की उद्देश्य
(b) कहानी की रचना - शैली
(c) कहानी की घटना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
19. लहना सिंह ने मृत्यु को गले क्यों लगाया ?
(a) देश की रक्षा के लिए
(b) हजारा सिंह के कहने पर
(C) सूबेदारनी की बात रखने के लिए
(d) घरवालों के लिए
उत्तर-(c)
20. हिन्दी की पहली श्रेष्ठ कहानी कौन-सी है ?
(a) एक टोकरी भर मिट्टी
(b) इन्दुमती
(c) उसने कहा था
(d) इनमें से कोईनहीं
उत्तर-(c)
21. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की कहानी कौन-सी है ?
(a) जूठन
(b) रोज
(c) उसने कहा था
(d) तिरिछ
उत्तर-C
22. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म किस दिन हुआ ?
(a) 7 जूलाई, 1983
(b) 8 जुलाई, 1883
(c) 7 जुलाई, 1882
(d) 7 जुलाई, 1880
उत्तर-(a)
23. निम्नलिखित में से कौन-सी कहानी गुलेरी जी की नहीं है ?
(a) सुखमय जीवन
(b) बुद्ध का काँटा
(c) उसने कहा था
(d) पूस की रात
उत्तर-(d)
24. लड़का और लड़की पहली बार कहाँ पर मिले थे ?
(a) घर में
(b) बाग में
(c) दुकान में
(d) गली में
उत्तर- (C)
25. संपूर्ण क्रांति है
(a) भाषण
(b) निबंध
(c) कहानी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
26. जयप्रकाश नारायण अपनी जनपक्षधरता के कारण किस रूप में प्रसिद्ध हुए ?
(a) लोकगायक
(b) लोकनायक
(c) लोकप्रशंसक
(d) लोकप्रेमी
उत्तर-(b)
27. इन्हें समाज सेवा के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(a) गाँधी सम्मान
(b) अर्जुन पुरस्कार
(c) नोबेल पुरस्कार
(d) मैग्सेसे सम्मान
उत्तर- (d)
28. जयप्रकाश नारायण जी का निधन कब हुआ ?
(a) 8 अक्टूबर, 1989
(b) 7 अक्टूबर, 1979
(c) 8 अक्टूबर, 1979
(d) 11 अक्टूबर, 1989
उत्तर-(c)
29. लेखक मद्रास में अपने किस मित्र के साथ रुका था ?
(a) ईश्वर अय्यर
(b) भगवान अय्यर
(c) गंगा बाबू
(d) दिनकर
उत्तर- (a)
30. जयप्रकाश नारायण के अनुसार देश का भविष्य किसके हाथों में है ?
(a) नेताओं के
(b) पुरानी पीढ़ी के
(c) नई पीढ़ी के
(d) कोर्ट के
उत्तर-(c)
31. 1974 ई० में छात्र आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?
(a) लालू प्रसाद यादव
(b) देवी लाल
(c) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(d) जय प्रकाश नारायण
उत्तर- (d)
32. भ्रष्टाचार की जड़ क्या है ?
(a) दलविहीन सरकार
(b) सरकार की गलत नीतियाँ
(c) लोक कल्याणकारी कार्यक्रम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
33. दलविहीन लोकतंत्र किस विचार का मुख्य राजनीतिक सिद्धांत है ?
(a) सर्वोदय
(b) लोकतांत्रिक
(c) समाजवादी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
34. जयप्रकाश नारायण जी किस सन् में अमेरिका गए ?
(a) सन् 1922
(b) सन् 1920
(c) सन् 1929
(d) सन् 1902
उत्तर- (a)
4. अर्द्धनारीश्वर :- -रामधारी सिंह 'दिनकर'
35. रामधारी सिंह 'दिनकर' की रचना है
(a) अर्द्धनारीश्वर
(b) रोज
(c) ओ सदानीरा
(d) जूठन
उत्तर- (a)
36. 'अर्द्धनारीश्वर' शीर्षक निबंध के निबंधकार कौन हैं ?
(a) रामचन्द्र शुक्ल
(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(c) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(d) जगदीशचन्द्र माथुर
उत्तर-(c)
37. दिनकर किस युग के कवि हैं ?
(a) छायावादोत्तर युग के
(b) छायावाद युग के
(c) रीतिकालीन युग के
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
38. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म कब हुआ ?
(a) 23 सितंबर, 1908
(b) 25 सितंबर, 1908
(c) 23 सितंबर, 1909
(d) 25 सितंबर, 1909
उत्तर- (a)
39. दिनकरजी की पहली काव्य पुस्तक का नाम बताइए
(a) रेणुका
(b) कुरुक्षेत्र
(c) प्रणभंग
(d) कोमलता और कवित्व
उत्तर-(c)
40. यदि पति विचार है तो पत्नी क्या है ?
(a) सोच
(b) भावना
(c) समझ
(d) बुद्धि
उत्तर-(b)
41. बुद्ध और महावीर ने नारियों का कौन-सा अधिकार दिया ?
(a) भिझुणी होने का
(b) पति के त्याग कआ
(c) संन्यास लेने कआ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
42. प्रेमचंद के अनुसार नारी जब पुरुष के गुण सीखती है तब वह क्या हो जाती है ?
(a) निर्लज्ज
(b) कोमल
(c) आकर्षक
(d) राक्षसई
उत्तर- (d)
0 टिप्पणियाँ