मनीष कश्यप को लेकर जा रही पुलिस तमिलनाडु हुआ हैरान विश्वकप यारों पड़ा और माई सो गया साथी ने समझाया तो आप भी देखे पोस्ट को पूरा पढ़ें आपको समझ में आएगा
बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. तमिलनाडु पुलिस को कोर्ट से मनीष कश्यप की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है. इसके बाद उसे तमिलनाडु ले जाया जा रहा है. फेक वीडियो केस में उससे वहां तमिलनाडु पुलिस पूछताछ करेगी. मनीष कश्यप ने कुर्की के डर से 18 मार्च को सरेंडर कर दिया था.
मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले जा रही पुलिस |
तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ कथित हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो शेयर करने को लेकर यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध ईकाई के पूछताछ के बाद अब उसे तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले जा रही है. कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस की ट्रांजिट रिमांड की अर्जी को मंजूरी दी है.
अब तमिलनाडु पुलिस उसे तमिलनाडु ले जाकर पूछताछ करेगी. इससे पहले बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध ईकाई की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने सोमवार को मनीष कश्यप को पटना के बेउर जेल भेज दिया था. उसका चार दिन का ईओयू रिमांड सोमवार को खत्म हो गया था.
यह भी वीडियो देखें
बता दें कि मनीष कश्यप के सरेंडर करने के तुरंत बाद तमिलनाडु पुलिस की टीम पटना पहुंची थी. तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ ले जाना चाहती थी. मगर, बिहार पुलिस और ईओयू की पूछताछ की वजह से उस वक्त ऐसा नहीं हो पाया था. बता दें कि घर की कुर्की होने के डर से मनीष कश्यप ने 18 मार्च को जगदीशपुर ओपी में सरेंडर कर दिया था.
यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में बिहार में बीते दिनों जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी लोगों ने किया था. राष्ट्रीय जन जन पार्टी के कार्यकर्ता और अन्य लोगों ने बेगूसराय के हर हर महादेव चौक पर हाइवे को जाम कर दिया था. पटना में भी विरोध प्रदर्शन किया गया था.
मनीष कश्यप के सभी बैंक खाते फ्रीज
बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप के बैंक खातों में जमा राशि को फ्रीज करा दिया है. इसमें कुल 42.11 लाख रुपये की राशि है. बिहार पुलिस का कहना है कि इनके SBI के खाते में 3,37,496 रुपये, IDFC BANK के खाते में 51,069 रुपये, HDFC BANK के खाते में 3,37,463 रुपये इसके अलावा SACHTAK Foundation के HDFC BANK के खाते में 34,85,909 रुपये जमा हैं.
मनीष कश्यप के बैंक खातों में उपलब्ध राशि को फ्रीज कराया गया. इनके SBI के खाते में 3,37,496 रुपये, IDFC BANK के खाते में 51,069 रुपये, HDFC BANK के खाते में 3,37,463 रुपये तथा SACHTAK Foundation के HDFC BANK के खाते में 34,85,909 रु0 उपलब्ध हैं. कुल राशि 42,11,937 रुपये है.
चुनाव भी लड़ चुका है मनीष कश्यप
साल 2020 में बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से त्रिपुरारी उर्फ मनीष ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. नामांकन के समय चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने बतौर प्रत्याशी अपना नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी बताया है. उनकी मां मधु गृहिणी हैं. पिता उदित कुमार तिवारी भारतीय सेना में रहे हैं.
Bihar: Manish Kashyap की रिमांड का आज अंतिम दिन, करीबी को तलाश रही पुलिस; पटना में ठिकाने पर हुई छापेमारी
मनीष कश्यप की रिमांड का आज आखिरी दिन है। सोमवार की शाम तक EOU उससे पूछताछ करेगी। इसके बाद उसे वापस न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। इससे पहले रविवार को पुलिस ने उसके करीबी के ठिकाने पर छापेमारी की।
पटना, जागरण संवाददाता। तमिलनाडू में बिहारी श्रमिकों पर हमले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोपित यूट्यूबर मनीष कश्यप को रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। चार दिनों की रिमांड का आज आखिरी दिन है। सोमवार की शाम तक पूछताछ के बाद उसे वापस न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
इधर, रिमांड के तीसरे दिन जांच एजेंसी ने मनीष के एक करीबी की तलाश में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के महेश नगर में छापेमारी की। उक्त संभावित ठिकाने पर पहुंचकर जांच एजेंसी की विशेष टीम तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है। बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप यहां ठहरता था। आरोपित मनीष के कई अन्य जगह भी छापेमारी की जा रही है।
पटना से नोएडा तक हो रही करीबियों की तलाश
सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी मनीष के जिस करीबी की तलाश में जुटी है, वह कई बार ठिकाना बदल चुका है। महेश नगर के अलावा कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा चुकी है। तीन दिन पूर्व ही नोएडा में यूपी पुलिस की मदद से ईओयू ने छापेमारी की। मनीष के करीबी की गिरफ्तारी के बाद कई और ठोस साक्ष्य मिलने और नई बातें भी सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
विवादास्पद यूट्यूबर मनीष कश्यप बिहार पुलिस की गिरफ्त में है. तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई से जुड़े फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में यूट्यूबर की गिरफ्तारी हुई है. अब हाल ही में पुलिस कस्टडी में रोते हुए आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही उसके परिचित लोग भी पुलिसवालों से मनीष का ध्यान रखने की गुहार लगाते देखे गए.
एक वीडियो में देखा गया कि पुलिस की टवेरा गाड़ी में बीच की सीट पर बैठे यूट्यूबर मनीष कश्यप का बाहर खड़ा एक दोस्त हाथ पकड़ लेता है. साथ ही उससे अपनी स्थानीय बोली में कहने लगता है, ' ऐ भाई! घबराना मत, हम लोग लड़ाई लड़ेंगे...'
इसके अलावा हाथ मिलाने वाला वही दोस्त आगे गाड़ी में मनीष को पकड़कर बैठे पुलिसवालों से कहता है- 'सर, इसके खाने-बाने पर ध्यान दीजिएगा...जरूर ध्यान दीजिएगा...' वहीं, जवाब में पुलिसकर्मी कहता है- 'आपसे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं...
0 टिप्पणियाँ