-->

Header

today news jammu and kashmir in hindi || जम्मू-कश्मीर की ताजा खबरें today || 5 जवान हुए शहीद।

जम्मू: एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है जम्मू-कश्मीर से जा रहे हैं अपने ड्यूटी पर पांच आर्मी को आतंकवादियों ने उनके गाड़ी को बम से उड़ा दिया और इस हमले में पांचों लोग के बहुत बुरी तरह से मौत हुई

आर्मी टीम के गाड़ी में आग लगी

या घटना पहाड़ी के रास्ते में हुआ आतंकवादी हमला सुरक्षा और जांच एजेंसियों के लिए पहेली बन गया है। घटनास्थल पर आतंकियों की तरफ से दागी गई गोलियों का एक भी खोल नहीं मिला है, जो हैरान करने वाला है। हमले में शहीद हुए जवानों के शरीर और वाहन को कई स्थानों पर गोलियां लगी हैं। आतंकियों द्वारा ग्रेनेड दागे जाने की बात सामने आने के बाद भी घटनास्थल से ग्रेनेड का एक भी टुकड़ा तक नहीं मिला और न ही इसका कोई पिन मिला है, जो अकसर आतंकी हमले में ग्रेनेड दागे जाने के बाद आसानी से मिल जाता है।

आतंकवादियों पर जांच पड़ताल जंगल में 

याद रिश्ते जो देख रहे हो पर आतंकवादियों को निशान को जांच पड़ताल के लिए पूरी आर्मी टीम जांच पड़ताल के लिए जंगलों में छानबीन किया ये सब बातें जांच का विषय हैं और जांच के बाद ही इनकी सच्चाई सामने आएगी। हालांकि डीजल टैंक क्षतिग्रस्त हालत में वाहन से अलग पड़ा है। उस पर भी गोलियों के निशान साफ दिख रहे हैं। जिस तरह कुछ ही पलों में वाहन आग का गोला बन गया, यह सोचने की बात है कि अगर डीजल टैंक को भी आग लगती तो इतनी जल्दी पूरे वाहन को अपनी चपेट में न ले लेती। ऐसे में यह सब साक्ष्य आतंकियों की ओर से नए हथियार या केमिकल का प्रयोग करने का इशारा करते हैं, जिसका खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया

वाहनों को हुआ तहस-नहस हो गया और इसमें आर्मी फोर्स को जांच पड़ताल किया जा रहा है उनकी बॉडी को अच्छी तरह से निकाला जा रहा है  हालांकि विभिन्न जांच एजेंसियों ने हमले के साक्ष्य खंगालने शुरू कर दिए हैं। एजेंसियों ने हर पहलू और इंच-इंच की जांच कर घटनास्थल को खंगाला, ताकि सुराग हाथ लग सकें। जले सैन्य वाहन में भी हमले के सुराग ढूंढे। घटनास्थल से कई प्रकार के सैंपल लिए गए, ताकि जांच कर इस बात का पता लगाया जा सके कि आतंकियों ने इस हमले को अंजाम देने के लिए किन-किन हथियारों का प्रयोग किया। शुक्रवार सुबह सबसे पहले सेना और पुलिस का बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा।

• यह फोटो को अच्छी तरह से देखें नौजवान लोग कैसे हुए शहीद

जांच करने वाले अधिकारी लोग एनआईए की टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच करते हुए मामले को अपने अधीन ले लिया।जानकारी के अनुसार जांच एजेंसियों ने चार से पांच घंटों तक अपनी इस कार्रवाई को अंजाम दिया है  

atOptions = { 'key' : '388803a25111dd3d4c8762251a20d868', 'format' : 'iframe', 'height' : 600, 'width' : 160, 'params' : {} }; document.write(''); href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhNdDg44rBjzzK58OaCFN1EmlTjsLCTn_IyLJt6wHl1kgFrkbindWp25nP8ONHXeyGgaFL_cARIzW0FSKJtwXAQTl-tASj6HvpJdN1bc5qKt5bxCy3nj_y6XqMGdlksR1KShWBY5C5ObM0r6Rd57Kb9NKAU7vxdyshprrSTokjoDkSRDpmr3GN9oh1R/s400/IMG_20230422_090432.jpg" style="margin-left: auto; margin-right: auto;">
घटना के कुछ देर बाद पहुंचेगा लोग

इसी घटना में 5 जवानों शहीद हो गए और यह मानना है कि पाकिस्तान के 6 से 7 आतंकी इस समय राजोरी-पुंछ के जंगलों में छिपे हैं। ये हाइब्रिड आतंकी सुरक्षा एजेंसियों के राडार पर नहीं आ रहे। यह भी संभव है कि भाटादूड़ियां में हुआ हमला हाइब्रिड आतंकियों की करतूत हो। ये वहीं आतंकी हों, जिन्होंने राजोरी के डांगरी में नरसंहार किया। सूत्रों की मानें तो पिछले 18 महीनों से इन जंगल में हो रहे हमलों के बाद आतंकी वापस पाकिस्तान पहुंच जाते हैं। यही कारण है कि उनका पता नहीं चल पाता।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ